कांगड़ा के डूंगा बाजार में वेल्‍ड‍िंग दुकान से कीमती मशीनरी चोरी

--Advertisement--

काँगड़ा, राजीव जस्वाल

कांगड़ा के डूंगा बाजार में स्थित संजय कुमार की वेल्डिंग की दुकान से चोर सामान चुरा ले गए। शातिर बीती रात दुकान से तीन वेल्डिंग सेट व ड्रिल मशीन में लगी एक मोटर चुरा कर ले गए। सोमवार को दुकानें खुलते ही चोरी की वारदात का पता चला। चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर आस पड़ोस में पूछताछ करके जांच शुरू कर दी है। दुकानदार संजय के बड़े भाई बालकृष्ण ने बताया दुकान में पिछली खिड़की खोल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

स्लेटपोश दुकान की स्लेटों से भी छेड़छाड़ हुई है। दुकान पर वेल्डिंग का बड़ा सेट भी मौजूद था, जिसे भी छेड़ा गया है पर भारी होने के कारण शातिर नहीं ले जा पाए। चोरी हुए तीनों सेट कार्य स्थल पर ले जाकर वेल्डिंग करने के काम आते थे। पुलिस की तफ्तीश जारी है। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इस चोरी के पीछे किसका हाथ है। पुलिस मामले की पड़ताल कर ही है। आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस इस चोरी के मामले को सुलझाने में जुट गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...