सिद्धपुरघाड़ पंचायत में बीपीएल/आईआरडीपी चयन में धांधली, लोगों ने एसडीएम व बीडीओ को सौंपी शिकायत।

--Advertisement--

सिद्धपुरघाड़ पंचायत में बीपीएल/आईआरडीपी चयन में धांधली, लोगों ने एसडीएम व बीडीओ को सौंपी शिकायत, अगर जांच न हुई तो किया जाएगा धरना-प्रदर्शन- परमजीत मनकोटिया।

ज्वाली-माध्वी पंडित

उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत सिद्धपुरघाड़ में आईआरडीपी/बीपीएल चयन में अपात्र लोगों को चयनित करने का मामला प्रकाश में आया है।

सिद्धपुरघाड़ के गरीब पात्र लोगों जोगिंदर सिंह पुत्र जोण्डु राम, जगदीश सिंह पुत्र वीर सिंह, शांति देवी पत्नी बलदेव सिंह, चंचला देवी विधवा किशन चंद, रघुवीर सिंह पुत्र माली राम, भान सिंह पुत्र हरि चंद, जमाल दीन पुत्र यूसफ़, नरेंद्र सिंह पुत्र खोजू राम, कुलदीप सिंह पुत्र किशन चंद, फ़क़ीर दीन पुत्र बाबी, दर्शना देवी पत्नी कांशी राम, कुलवंत सिंह पुत्र वकील सिंह, पप्पी पुत्र भागी राम, शिव कुमार पुत्र ज्ञान चंद, राकेश कुमार पुत्र सुभाष शर्मा, राजेश कुमार पुत्र दिलबाग सिंह इत्यादि का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व पंचायत प्रधान परमजीत मनकोटिया के नेतृत्व में बीडीओ फतेहपुर व एसडीएम जवाली से मिला तथा लिखित रूप से शिकायत पत्र सौंपते हुए आईआरडीपी/बीपीएल चयन को लेकर जांच की मांग उठाई है।

लोगों ने कहा कि इस बार 29 जुलाई को ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन हुआ तथा हम सब पिछली पंचायत में आईआरडीपी/बीपीएल में चयनित हुए थे लेकिन इस बार हमारा नाम काटकर साधन संपन्न परिवारों को चयनित कर लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि 29 जुलाई को ग्राम सभा में हम सब गए थे तथा शाम पांच बजे तक वहां रहे तो किसी का भी नाम नहीं काटा गया था लेकिन उसके बाद पंचायत ने अपनी मनमर्जी से हमारे नाम काटकर अन्य लोगों को शामिल कर लिया जिसकी लिस्ट पंचायत ने आज नोटिस बोर्ड पर लगा दी जिसको देखकर हमारे होश उड़ गए।

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान के पास गए तो उन्होंने हमारे प्रश्न का कोई सीधा उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा सरकार के मापदंडों को दरकिनार करके अपात्र लोगों को शामिल किया गया है जिसमें पंचायत प्रधान सहित वार्ड सदस्यों के चहेते भी शामिल हैं।

उन्होंने बीडीओ फतेहपुर राज कुमार व एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा से मांग उठाई है कि इस चयन की जांच होनी चाहिए तथा पात्र लोगों को इसमें शामिल किया जाना चाहिए। पूर्व पंचायत प्रधान परमजीत मनकोटिया ने चेताया है कि अगर जांच नहीं हुई तो मजबूरन पात्र गरीब लोगों को साथ लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

क्या कहते हैं बीडीओ राज कुमार:
इस बारे में बीडीओ फतेहपुर राज कुमार ने कहा  कि आपकी शिकायत मिली है तथा आप इसकी शिकायत एसडीएम के पास दो तथा अगर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए तो जांच अवश्य होगी।

एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा के बोल: 
इस बारे में एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि शिकायत पर अमल लाया जाएगा तथा इसकी जांच करवाई जाएगी जो भी अपात्र आईआरडीपी/बीपीएल में पाया गया उसको बाहर निकाला जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...