लंज,निजी संवाददाता
चंगर काँग्रेस कमेटी ओर चंगर काँग्रेस कार्यकार्यताओ द्वारा लपिणाया में प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया को रजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पंजाब के इलाबा उत्तराखंड का प्रभारी बनने पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शिरकत की। पठानिया के पहुचने पर चंगर काँग्रेस कमेटी प्रधान सुरजन सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ओर काँग्रेस कार्यकार्यताओ ने जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मंडी के सांसद के अकस्माक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. इसके वाद पठानियां ने नव निर्वाचित रेखा देवी प्रधान अपर लंज,आशा देवी प्रधान लंज खास, तिलक राज प्रधान हारचक्कियां,निशा देवी प्रधान मनेई,हेमराज प्रधान परगोड़,मंजीत सिंह प्रधान ठेहड़,ओर उप प्रधान ओंकार सिंह हारचक्कियां,उप प्रधान लंज खास हंस राज,भीखम सिंह पटियाल उप प्रधान भरूपलाहड़, उपप्रधान, जग्गो राम ठेहड़,उप प्रधान सतिंदर अप्परलंज,पंचायत समिति रेशमा ओर तमन्ना को पठान शाल व टोपी देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर पठानिया के हाथों चंगर काँग्रेस कमेटी ने चंगर इलाके के होनहार विनोद सिंह डढवाल सेना मेडल ,ओर दिनेश सिंह मन्हास सेवा निवृत्त सर्जेंट भारतीय वायु सेना को भी शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर सूबेदार जगदीश चंद ,किशोरी लाल,राजकुमार ने युवा कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया के काम काज से प्रभावित हो काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।पठानिया ने हार पहनाकर इनको काँग्रेस पार्टी में शामिल किया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने जनसभा को सबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के दौरान साढे तीन सालों मैने मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का क्षेत्र का दो वार दौरा करवाकर लंज में महाविद्यालय, लंज को सीएचसी, लंज में पुलिस चोंकी, लंज स्कूल को सांइस व्लाक की सौगात दी थी,व बहुत सी घोषणाएं करवाई थी. जिनको अमलीजामा पहनाया गया था. लेकिन वर्तमान सरकार साढे तीन सालों में राजपाठ भोगने में मशरूम है. व जहां कहीं उध्गाटन हो भी रहे है वह भी पूर्व सरकार व राजा वीरभद्र सिंह की ही देन है.
वर्तमान सरकार लंज महाविद्यालय में साईंस की कक्षाएं शुरू नहीं करवा सकी है. शाहपुर की विधायिका जो वर्तमान सरकार में मंत्री पद पर है, लंज सीएचसी पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ पर वहां पर भी भवन तो दूर स्टाफ तक मुहेईया नहीं करवाया जा सका है.जिससे साफ पता चलता है कि वर्तमान सरकार चंगर क्षेत्र के साथ अनदेखी कर रही है. चंगर में इंडस्ट्री,तकनिकी शिक्षण संस्थान, लंज महाविद्यालय में साईंस की कक्षाओं की जरूरत है तो लंज सीएचसी में रात्री सेवा सहित भवन वनाने की जरूरत है ताकि चंगर के लोगों को रोजी रोटी व पढाईव स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वाहरी क्षेत्रों को न जाना पढे.
इस कार्यक्रम के दौरान समस्त पंचायत प्रतिनिधियों सहित देवदत्त शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष,सुरजीत राणा ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष,नीना ठाकुर जिला परिषद ,सोशल मीडिया काँग्रेस प्रभारी विनय ठाकुर,विवेक राणा ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी महासचिव , सुरजन सिंह चंगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष,ओम प्रकाश गुलेरिया,अशोक भारती,कैप्टन सिमर सिंह,रणजीत सिंह वग्गा,पंडित रत्न चंद सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे.