भट्टियात, जीवन कुमार
शिव नुआला कमेटी भट्टियात की आज 7 मार्च 2021 को नाग मड़ौर चुबाड़ी में मीटिंग की गई ।जिसमे 13 मार्च को होने बाले शिव नुआले की अंतिम रूप रेखा तैयार की गई।कमेटी के अध्यक्ष जय करन जरयाल, उपध्यक्ष सुब,मेजर मान सिंह,वूल फोडरेशन हि.प.के डायरेक्टर सुभाष जरयाल,कुठेड़ पंचायत के प्रधान कर्म चंद,कैप्टन बाबू राम ,उत्तम चंद,रकिंदर सिंह, ,सूबेदार हँसराज, दिनेश कुमार,व मीडिया प्रभारी सुरजीत सिंह देवल इत्यादि उपस्थित रहे।
आपको बता दे कि शिव नुआला कमेटी भटियात अपनी धार्मिक संस्था के साथ साथ अन्य समाज सेवा के लिए भी आगे रही है ।