फतेहपुर/रैहन:(अनिल शर्मा)
एनएसयूआई ईकाई देहरी द्वारा महाविद्यालय में आज संगठन में इस वर्ष नए जुड़े सभी कार्यकर्तायो के साथ बैठक की गई और संगठन के इतिहास और संघर्षों के बारे में बताया! बैठक में महाविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष रहे वीर सिंह (वीरु )मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्हॊने कहा कि सभी नए कार्यकर्ताओं की सकारात्मक ऊर्जा के संगठन के भविष्य के लिए एक अच्छा सन्देश हैं .
एनएसयूआई द्वारा महाविद्यालय में समय समय पर छात्र हित से जुड़ी समस्याओं के खिलाफ आवाज़ बुलंद की गई हैं और आगे भी एनएसयूआई छात्र की आवाज को उठाती रहेंगी!!
बैठक में वर्तमान एनएसयूआई अध्यक्ष अंकिता चौधरी,, पुर्व अध्यक्ष शुभम् शर्मा,,वर्तमान उपाध्यक्ष तनु पठानिया तथा अंकिता पठानिया ,महासचिव शुभम् चौधरी तथा प्रियंका चौधरी, सचिव रितिक चौधरी द्वारा नए विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किय़ा !!