सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कंडाघाट में मुस्लिम पति पत्नी को डिटेन किया है। आरोप है कि दोनों ने फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाली थी। कंडाघाट पुलिस ने दोनों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर जांच की। वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर प्रोटेस्ट किया।
जानकारी के अनुसार, एक मुस्लिम महिला कंडाघाट में टैलरिंग का काम करती है। महिला ने फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा। इसके अलावा, लिखा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की सेना से डरकर भाग कर रही है। इस मामले पर लोगों ने कंडाघाट पुलिस में शिकायत की और देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। साइबर क्राइम को भी शिकायत भेजी है।
प्रदर्शन करने पहुंचे एक युवक ने बताया कि यह दपंति पहले भी इस तरह के मामलों में लिप्त रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश हमारी सेना के साथ खड़ा है, लेकिन कुछ लोग देश के खिलाफ बोल रहे हैं।
उधर, पुलिस की तरफ से इस मामले में कुछ जानकारी नहीं दी है हालांकि, बताया जा रहा है कि कंडाघाट पुलिस ने पति पत्नी को थाने तलब किया था और पूछताछ की है।
महिला का बेटा है चिट्टा तस्कर
थाने के बाहर एक युवक ने बताया कि महिला का बेटा नशा तस्कर है और वह पांच छह बार जेल जा चुका है। युवक ने बताया कि महिला का बेटा बड़ा तस्कर है। ऐसे में इनकी पूरी जांच होनी चाहिए। इस दौरान थाने के बाहर युवाओं ने भारत माता की जय और इंडियन आर्मी के नारे लगाए और साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारेबाजी की।