12 फरवरी से होगा शहीद मनीष मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

72
--Advertisement--

कुनिहार के महाराजा पदमसिंह मैमोरियल स्टेडियम में शहीद मनीष मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा शुभारम्भ

----Advertisement----

सोलन – रजनीश ठाकुर 

बी एन्ड बी यूथ क्लब कुनिहार के सौजन्य से कुनिहार के महाराजा पदमसिंह मैमोरियल स्टेडियम में 12 फरवरी से कुनिहार क्षेत्र के शहीद मनीष ठाकुर गांव दोची की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।

क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ12 फरवरी से होगा जिसमें प्रदेश सहित बाहरी राज्यो की टीमें भी भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में 32 टीमें ही ली जायेगी। प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी व 3 लाख रुपये तथा उप विजेता टीम को 2 लाख रुपये व आकर्षक ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

अध्यक्ष ने बताया कि 5 मार्च को प्रतियोगिता का समापन होगा। जिसके मुख्यातिथि प्रदेश सरकार में खेल व लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह होंगें तथा एम एस बिट्टा चेयरमैन ऑल इंडिया एन्टी टेरीरिष्ट फ्रंट विशेष अतिथि व सी पी एस संजय अवस्थी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।

उन्होंने बताया कि समापन वाले दिन 5 मार्च को क्लब द्वारा स्टार नाइट का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे पंजाबी गायक प्रीत हरपाल व पहाड़ी गायक विक्की राजटा लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगें। यूथ क्लब ने सभी क्षेत्र वासियों से इन आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here