--Advertisement--

प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश के 3 खिलाड़ियों को बीते वर्ष हुए कॉमनवैल्थ गेम्स में उम्दा प्रदर्शन करने पर नकद ईनाम राशि देगी। महिला क्रिकेटर शिमला के रोहड़ू की रेणुका ठाकुर और वेटलिफ्टर हमीरपुर के विकास ठाकुर को 30-30 लाख रुपए दिए जाएंगे।

----Advertisement----

शिमला – नितिश पठानियां

प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश के 3 खिलाड़ियों को बीते वर्ष हुए कॉमनवैल्थ गेम्स में उम्दा प्रदर्शन करने पर नकद ईनाम राशि देगी। महिला क्रिकेटर शिमला के रोहड़ू की रेणुका ठाकुर और वेटलिफ्टर हमीरपुर के विकास ठाकुर को 30-30 लाख रुपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा मंडी के आशीष चौधरी को 3 लाख रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा। यह धनराशि प्रदान करने के लिए सरकार ने 63 लाख रुपए खेल विभाग को ट्रांसफर कर दिए हैं।

बर्मिंघम कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 में भारत को सिल्वर मैडल दिलाने वाले 2 खिलाड़ियों में रेणुका व विकास ठाकुर शामिल थे। रेणुका ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए रजत पदक हासिल किया था।

इसके अलावा हमीरपुर के गांव पटनौण निवासी विकास ठाकुर ने 96 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 346 किलोग्राम उठाकर सिल्वर पदक हासिल किया था। आशीष चौधरी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here