लपियाणा छिंज मेले में राजू पहलवान रहा विजेता।
लंज – निजी सम्वाददाता
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लपियाणा में लखदाता छिंज मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गिरधारी लाल राणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 3100 रूपये दिए। इस मौके पर सैंकडों लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया।
मेले के दौरान कुश्तियों विशेष आयोजन किया गया। छोटी माली का मुकावला काला पहलवान पठानकोट व प्रशोतम सोलदा के बीच हुआ। जिसमें काला पहलवान विजेता रहा।
जिसमें विजेता पहलवान को 5 हजार व हारने वाले पहलवान को 4 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया।
वहीं वडी माली का मुकावला राजू जोल व कृष्ण ज्वाली के हुआ। जिसमें राजू पहलवान विजेता रहा। जीतने वाले पहलवान को 8 हजार व हारने वाले पहलवान को 7 हजार रूपये देकर सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर मेला कमेटी के प्रधान सतिंद्र शास्त्री, उप प्रधान दलिप सिंह,पंचायत प्रधान लपियाणा किकर सिंह, परगोड पंचायत प्रधान हेमराज, ठेहड पंचायत प्रधान मंजीत राणा, पवन परदेसी, विक्रम राणा, वुद्दी सिंह, अशोक भारती, कैप्टन वलदेव सिंह, रविंद्र कुमार, लेख राज शर्मा, जगदीश चंद सहित बहुत से गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।