राहुल-प्रियंका गाँधी सेना का एजेंडा, आगामी चुनावों में बीजेपी का होगा सूपड़ा साफ़- एन के पन्डित

--Advertisement--

मंडी- नरेश कुमार

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा देने से हिमाचल प्रदेश कि महिलाओं में भी नई किरण की उम्मीद जगी है ये कहना है राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस के प्रदेश सह मीडिया इन्चार्ज एन के पन्डित का ! एन के पन्डित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जुझारू नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्डित जगदीश शर्मा जी कि कृपा से पिछले कल हिमाचल प्रदेश को राहुल -प्रियंका गाँधी सेना का नया अध्यक्ष मिल गया है !

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पहले अध्यक्ष बनने का गौरव श्री देव राज को प्राप्त हुआ ! पिछले कल दिल्ली कार्यालय से ही प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर देव राज कि नियुक्ति कि गई जो तुरंत प्रभाव से लागु मानी जाएगी ! श्री पन्डित ने हिमाचल के अध्यक्ष श्री देव राज कि नियुक्ति पर उनको शुभ कामनायें और बधाई देते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्डित जगदीश शर्मा जी का आभार प्रकट किया है !

पन्डित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस के बड़ी तेजी से कदम बढ़ रहे है हिमाचल प्रदेश से हज़ारों लोग राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस से जुड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे है ! प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने कांग्रेस पार्टी कि महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा कि उस घोषणा का दिल से स्वागत किया है जिसमे उनके द्वारा 40% महिलाओं कि भागीदारी राजनीति में सुनश्चित करने का ऐलान किया है !

उन्होंने कहा कि राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश में बड़ी तेजी से बढ़ते कदम आगामी विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के लिये संजीवनी बूटी साबित होंगे, जिसके लिये उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्डित जगदीश शर्मा लगातार एक्शन मूड में दिख रहे है और हिमाचल प्रदेश कि बागडोर खुद प्रदेश सह मीडिया इन्चार्ज एन के पन्डित ने अपने आप संभाल रखी है श्री पन्डित द्वारा अभी और कई नियुक्तियों कि बौछार करवाने के लिये कई नाम वेटिंग में अभी चल रहे है !

एन के पन्डित ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस का एजेंडा आने वाले चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ करने का है तथा उनका संगठन हिमाचल प्रदेश में बड़ी मजबूती से आगे बढ़ रहा है ! पन्डित ने आगामी विधान सभा चुनावों कि तैयारी को लेकर मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए सिर्फ इतना कहा कि प्रियंका गाँधी एक ऐसी आंधी है कि मोदी सरकार उनको नहीं रोक पायेगी क्योंकि प्रियंका दी आएगी नई क्रांति लाएगी !

प्रियंका गाँधी द्वारा लिये गए तूफानी फैसलों से बीजेपी के नेताओं को रात को नींद और दिन को चैन नहीं आती क्योंकि प्रियंका एक ऐसा तूफान है कि बीजेपी के सारे तम्बू उस तूफान से उड़ जायेंगे ! एन के पन्डित ने कहा कि राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस का एजेंडा आगामी चुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ करने का है !

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...