--Advertisement--

पुलिस ने समझौता करवाकर दूसरे पति के साथ भेजा, तीसरे युवक के जेवर मोबाइल, नकदी वापस दिलवाकर सुलझाया मामला, पहली शादी के बाद तलाक और फिर एक-एक हफ्ते के अंतराल में किए दो विवाह

----Advertisement----

हिमखबर डेस्क

एक महिला ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में तीन शादियां रचा डालीं। इसमें महिला की मौसी ने इन शादियों को करवाने में मदद की है। यह घटना जवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार महिला की पहली शादी में तलाक हो गया था और उसने दोबारा पठानकोट के एक युवक के साथ मंदिर में विवाह कर लिया। शादी को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि उसने पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत एक गांव के लडक़े के साथ कोर्ट मैरिज कर ली।

बताया जा रहा कि अभी शादी को पांच दिन भी नहीं बीते कि उस महिला ने तीसरी शादी वाले युवक को कमरे में बंद कर पठानकोट में जिस युवक के साथ दूसरी शादी की थी, के पास चली गई।

तीसरी शादी वाले युवक ने इसकी रिपोर्ट नगरोटा सूरियां पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पहले महिला की पूरी हिस्ट्री जानी और छानबीन के बाद उसे पठानकोट में इस महिला को दूसरे पति के पास पाया।

पुलिस ने दोनों को पुलिस चौकी बुलाया, तो पता चला कि महिला ने पहले पति से तलाक लेने के बाद एक-एक सप्ताह के अंतराल में दो शादियां और कर ली हैं। ज्वाली क्षेत्र के जिस युवक के साथ तीसरी शादी की थी, उसने महिला को एक महंगा मोबाइल भी खरीद कर दिया था और उसने कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी की थी। दू

सरी ओर जिस युवक के साथ दूसरी शादी की थी, वह रजिस्टर्ड नहीं थी और मंदिर में शादी की थी। मामला पुलिस में पहुंचने के बाद दोनों पार्टियों के बीच समझौते के बाद महिला को जिस व्यक्ति के साथ दूसरी शादी पठानकोट में की थी, उसके साथ भेज दिया और तीसरे पति द्वारा जो जेवर, मोबाइल और नकद राशि लेकर गई चली गई थी, वे सभी वापस करवा दिए।

लोगों में इस तरह की शादियों की खूब चर्चा हो रही है और इसके लिए पूरा दोष महिला की मौसी को दिया जा रहा है, क्योंकि जो दूसरी शादी की गई थी, वह महिला की मौसी का ही देवर बताया जा रहा है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here