धूमधाम से मनाया राजयोगी ब्रह्माकुमार प्रताप का 66वा जन्मदिवस

14
--Advertisement--

पठानकोट – भूपिंद्र सिंह राजू

----Advertisement----

केंद्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी सत्या की अध्यक्षता में संस्था के साधकों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय राजयोग केंद्र के प्रबंधक राजयोगी ब्रह्माकुमार प्रताप का 66 बा जन्मदिवस मनाया गया।

बी. के. सत्या ने साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रताप भाई 14-15 साल की उम्र में ही समाज की समाजिक व अध्यात्मिक सेवा में समर्पित है। फरवरी माह 1958 में उनका जन्म हुआ ।

सन 1972 में संस्था के संपर्क में आए तब से अध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग का अध्ययन व अभ्यास करते-करते अनेक स्थानों जैसे जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, उना, हमीरपुर, दसूआ आदि स्थानों पर सेवा करते हुए 1987 से जिला पठानकोट की सेवा में समर्पित है।

प्रताप ने साधकों को अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह 50 वर्ष मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कि 10-15 वर्ष ही हुए हैं। इन 50 वर्षों में मेरे द्वारा ईश्वरीय पालन, ईश्वरीय प्यार,वरदान ओर समाज के भाई बहनों के प्यार फलसबरूप 10-15 वर्ष के समान प्रतीत एवम अनुभव हो रहे हैं। अत: आगे भी इससे बढ़कर समाज को सभ्य जागरूक समाज, आदर्श समाज बनाने का उनका लक्ष्य है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर वी.के. गीतांजलि, डॉ गौरव, डॉ वंदना ,वीके ज्योति, विवेक, पवन कमलेश आदि और संस्था के साधक मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here