चम्बा, भूषण गुरुंग
उपायुक्त कार्यालय चंबा में भरे जाने वाले चार चालकों के पदों के लिए आठ सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए बेरोजगारों सहित निजी सेक्टर में गाड़ी चला रहे चालकों ने भी आवेदन किया है। वर्तमान में छंटनी प्रक्रिया जारी है, जो 22 जुलाई तक पूरी होगी। छंटनी के बाद अधूरे आवेदनों को रद्द किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक उपायुक्त कार्यालय चंबा के तहत चालकों के चार पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। इन चार पदों के लिए करीब आठ सौ आवेदन पहुंचे हैं। इससे साफ झलक रहा है कि लोग निजी सेक्टरों में नौकरी करने की बजाय सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि, जिन लोगों ने आवेदन किया है वे निजी सेक्टर में भी कार्य कर रहे हैं लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जिले में सरकारी नौकरी के लिए जहां युवा वर्ग आगे है वहीं, दूसरी तरफ सरकारी नौकरी की लालसा को लेकर निजी सेक्टर में जुटे लोग भी पीछे नहीं हट रहे हैं। सहायक आयुक्त राम प्रसाद का कहना है कि चालकों के चार पदों के लिए करीब आठ सौ आवेदन आए हैं। कहा कि छंटनी प्रक्रिया जारी है। 22 तक छंटनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।