भलाड (शिबू ठाकुर)
विकास खंड नगरोटा सूरिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भलाड कोरोना मुक्त हो गई है। पंचायत प्रधान मंगल सिंह ने बताया कि लोगों का भरपूर सहयोग रहा तथा सभी लोगों ने सरकार के निर्देशों की पालना की और जो लोग पंचायत में कोरोना पॉजिटिव थे वे अब नेगेटिव हो गए हैंं।
सभी का होम आइसोलेशन में उपचार हुआ है। प्रधान मंगल सिंह ने भी कोरोना टेस्ट करवाया और ग्रामीणों के भी टेस्ट किए गए पंचायत प्रधान ने इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं आशा वर्कर के साथ साथ टास्क फोर्स सदस्यों उपप्रधान संध्या देवी वार्ड सदस्यों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया।
जिन्होंने लोगों के घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया और लोगों का स्वास्थ्य जांचा और प्रधान मंगल सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि जरूरी काम हो तभी घरों से बाहर निकले मास्क जरूर पहनें उचित दूरी बनाए रखें समय समय पर हाथ धोते रहें।