खनियारा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मजदूर का शव, पुलिस ने दर्ज किया मामला

--Advertisement--

धर्मशाला के खनियारा के ठेहड़ कूहल में मिली संदिग्ध परिस्थितियों में लाश, व्यक्ति की पहचान 62 वर्षीय प्रेम चंद के रूप में हुई, मेहनत मजदूरी करता था प्रेम, पुलिस ने दर्ज किया मामला। 

हिमखबर डेस्क

खनियारा की ठेहड़ कूहल में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की लाश मिली है। लाश कूहल के अंदर थी और अधिक पानी होने के कारण पहचान नहीं जा पा रही थी। कूहल का पानी अन्य जगह डायवर्ट करके कम किया गया उसके बाद मृतक के शव को बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान ठेहड़ बलड़ी निवासी प्रेम चंद (62) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि ठेहड़ में अपने घराट में पानी छोड़ने गए कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने कूहल के पानी में सवा दस बजे के करीब कुछ तैरता हुआ देखा जब नजदीक गए तो यह एक व्यक्ति था, पर पानी का बहाव अधिक होने पर यह पता नहीं चल पा रहा था कि यह शव किसका है।

पुलिस थाना धर्मशाला व नगर निगम धर्मशाला पार्षद रजनी देवी को फोन पर सूचित किया गया, क्षेत्र के अन्य लोगों को इस बारे में बताया गया। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पहले कूहल का पानी कम करवाया गया और शव को बाहर निकाला गया।

शव की पहचान बलहड़ी ठेहड़ निवासी प्रेम चंद (62) के रूप में हुई। प्रेम चंद का घर भी कूहल के साथ ही है। मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि उनका पिता प्रेम चंद मेहनत मजदूरी करता था। उनका पिता प्रेम चंद रात को अपने घर ही सोया था। सुबह जल्दी उठ जाने की आदत थी। कूहल में पैर फिसलने से यह हादसा हुआ हो सकता है।

पुलिस टीम ने मृतक के बेटे सहित गांववासियों के बयान कलमबंद कर लिए हैं। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की धारा के तहत मामला पंजीकृत किया है। शव को पंचनामे के लिए भेजा गया है। पंचनामे के बाद स्वजनों को शव सौंपा जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

द्रोणाचार्य कॉलेज में मतदान करने को लेकर एससीए ने दिलवाई शपथ

शाहपुर - नितिश पठानियां द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में एससीए ने...

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम में की सहभागिता

नगरोटा सुरियाँ - निशा ठाकुर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ...