हमीरपुर की पीडि़ता ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत, घुमारवीं में मीटिंग के बहाने बुलाकर बनाया हवस का शिकार
व्यूरो- रिपोर्ट
हमीरपुर जिला की महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। हमीरपुर पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करके एफआईआर को पुलिस थाना घुमारवीं को प्रेषित कर दिया है। पीडि़त महिला तथा आरोपी हमीरपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस को दी शिकायत में महिला का कहना है कि 18 अगस्त को आरोपी ने उसे फोन करके कंपनी की एक बैठक घुमारवीं में रखी गई है, इस बैठक में उसका आना आवश्यक है। उसने व्यक्ति को बताया कि आज रविवार है। इस वजह से उसे बस मिलने की संभावना कम है। इस पर आरोपी ने कहा कि वह उसे घर से ले लेगा।
महिला खुद परिवहन निगम की बस से घुमारवीं पहुंच गई। जहां आरोपी उसे एक कमरे में ले गया और कोल्डड्रिंक दी। महिला का आरोप है कि कोल्डड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा। उसके बाद वह बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसी बीच वह अपने पति को फोन करने लगी। आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया तथा सारी कॉल डिटेल डिलीट कर दी। आरोपी उसे बाइक घर छोडऩे चल पड़ा। पूरे रास्ते वह उसे धमकाता रहा। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।