यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हरि शंकर की घातक गेंदबाजी से यंग फ्रैंड्स क्लब की शानदार जीत

88

गाजियाबाद, मोहन नगर में खेले जा रहे प्रथम यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फ्रैंड्स क्लब ने तेज गेंदबाज हरि शंकर की शानदार गेंदबाजी 6/18 के दम पर मिश्रा स्पोर्टस क्लब को 34 रनों के हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग फ्रैंडस क्रिकेट क्लब ने साहिल चढ्ढा 74 गेंदों पर 105 रन और मयंक रावत के जुझारू 67 रन की पारी की बदौलत 40 ओवर 264 रनों का अच्छा लक्ष्य मिश्रा स्पोर्टस क्लब के सामने रखा। मिश्रा स्पोटर्स की ओर से सारांश सेठी ने 18 रन देकर 2 और सूरज ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। 265 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए मिश्रा स्पोटर्स के प्रारंभिक बल्लेबाजों ने पारी की शानदार शुरूआत की मयंक बसंल 39 रन बनाकर 99 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दूसरे प्रारंभिक बल्लेबाज धनंनजय सिंह ने आर्यन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और लक्ष्य की ओर आसानी से आगे बढ़ते नजर आए। धननजय सिंह 91 रनों की शानदार पारी खेली, धननजय सिंह के रूप में मिश्रा स्पोटर्स को दूसरा विकेट 186 रनों के योग पर गिरने के बाद मिश्रा स्पोटर्स को कोई भी बल्लेबाजी टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया और निर्धारित 40 ओवर मे मिश्रा स्पोटर्स 9 विकेट पर 230 रन ही बना सकी और मैच 34 रनों के से गंवा बैठी। 18 रन रन पर 6 विकेट लेने वाले हरि शंकर को मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
यंग फ्रैंडस क्लब: 8/264 ओवर 40, साहिल चढ्ढा 105, मयंक रावत 67, सिद्धार्थ 52, सारांश सिंह 2/18, सूरज 2/30
मिश्रा स्पोटर्स क्लब: 9/230, ओवर 40, धनंनजय सिंह 91, आर्यन 55, मयंक बंसल 39, हरि शंकर 6/18, भाव्य कक्कर 2/30

----Advertisement----
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here