चम्बा – भूषण गुरुंग
शहर के पास हरदासपुरा मोहल्ला में महिला की सड़क पर गिरने से मौत हो गई। महिला की पहचान जीवो देवी (58) पत्नी गुरुदयाल गांव मौखरी डाकघर राड़ी तहसील और जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
महिला वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लिल्ह में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात थी। शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद हरदासपुरा मोहल्ला में बेटी से मिलने आई। महिला सुबह सैर के लिए निकली। करीब साढ़े सात बजे अचानक महिला गश खाकर सड़क पर गिर गई। इससे महिला के सिर पर चोटें आई। उन्हें तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है। एसपी अभिषेक यादव ने मांमले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।