हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म वन की परीक्षाएं ले रहा है। ऐसे में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर दे रहा छात्र परीक्षा केंद्र में नकल कर रहा था। लेकिन वहां तैनात अध्यापक को इसकी भनक तक नहीं लगी।
धर्मशाला- राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म वन की परीक्षाएं ले रहा है। ऐसे में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी का पेपर दे रहा छात्र परीक्षा केंद्र में नकल कर रहा था। लेकिन वहां तैनात अध्यापक को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन आनलाइन कैमरों के माध्यम से नजर रख रहे शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कुछ हलकी से हलचल एक परीक्षा केंद्र में देखी और कैमरे पर जूम किया तो पाया कि एक छात्र नकल कर रहा है। ऐसे में उन्होंने तुरंत उस केंद्र के अधीक्षक को सूचित किया और संबंधित छात्र की तलाशी लेने को कहा। ऐसे में उससे नकल सामग्री भी पकड़ी गई और वह नकल करता हुआ भी पाया गया।
शिक्षा बोर्ड ने बीते रोज नौंवी कक्षा के संस्कृत व उर्दू, 11वीं कक्षा के फिजिक्स व हिंदी, 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली। शिक्षा बोर्ड कल दसवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा लेने जा रहा है। इन टर्म वन परीक्षाओं केलिए बोर्ज ने सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए हैं और उड़नदस्ते भी बनाए हैं। ताकि पेपरों में नकल न हो।
हालांकि परीक्षा के पहले दिन नेटवर्क की समस्या आने से कई परीक्षा केद्रों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आनलाइन देखने में दिक्कत भी आई। जहां यह दिक्कत आई है वहां पर बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे का बैकअप रखने को पहली ही निर्देश दिए हैं।
यह बोले शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षाओं में किसी तरह की नकल न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और साथ ही उड़नदस्ते भी गठित हैं। परीक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत आयोजित हो रही हैं।