फतेहपुर- अनिल शर्मा
बिजली बिलों का समय पर भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं है। 20 नवंबर तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन कटेंगे। इस लिए उपभोक्ता तय समय से पहले पहले अपने बिजली के बिलों का भुगतान कर दें। स्मरण हो विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ का अभाव जिसके चलते आजकल बिजली बिल अतिरिक्त अनुमान से ही भेजे जा रहे हैं।
उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिलों की पूरी पड़ताल किए जाने की वजह से इनका भुगतान किए जाने में देरी भी शायद तभी हो रही है।सरकार ने बिजली बिलों की दरें बड़ा दी, जिसकी वजह से भी लोगों का बजट आजकल महामारी में चरमरा सा गया है। उधर पंजाब सरकार ने बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को बहुत छूट दी है। हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को जय राम ठाकुर सरकार से आस की वह उन्हें भी ठीक इसी तरह की राहत पहुंचा सकती, जिसकी वजह से भी ऐसे बिजली बिल नहीं भरे जा रहे हैं।
यह बोले विद्युत विभाग के सहायक अभियंता
विद्युत विभाग के उपमंडल फतेहपुर के सहायक अभियंता ज्योतिर्मय उपाध्याय ने उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा की वह 20 नवंबर तक अपने बिजली बिलों का भुगतान करें,अन्यथा विभाग उनके बिजली कनेक्शन काटने के लिए बाध्य होगा। उपमंडल रेहन क्षेत्र तहत पड़ते कुछ एक उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल काफी लंबे समय से नहीं भरे जा रहे, जिसकी वजह से विभागीय स्टाफ को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।