पीएम मोदी ने किया सिविल अस्‍पताल पांवटा साहिब के आक्सीजन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण

--Advertisement--

व्यूरो- रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से 2 करोड़ रुपये की लागत से बने आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में आक्सीजन प्लांट के लोकार्पण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया।

देशभर में कोरोना की तीसरी कहर को देखते हुए केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों के चलते जिला सिरमौर के पावटा सिविल अस्पताल में पीएम केयर्स से नवनिर्मित पीएसए आक्सीजन प्लांट 1000 एलपीएम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप शामिल हुए, जबकि पांवटा साहिब के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर पांवटा साहिब में उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से 28 आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिसमें से अब तक 15 से अधिक प्लांट शुरू हो गए हैं तथा शेष का कार्य प्रगति पर चल रहा है। जिला सिरमौर में प्रधानमंत्री केयर फंड से पांवटा साहिब में 1000 एलपीएम की क्षमता वाला यह पहला प्लांट है। इसके अतिरिक्त 500 एलपीएम आक्सीजन का प्लांट डाक्‍टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन में तैयार हो चुका है। जिसका जल्द लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर के कोविड डेडीकेटेड अस्पताल सराहां में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट प्रस्तावित है। जिसका कार्य शुरू होने वाला है। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर के राजगढ़ व शिलाई सिविल अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रदेश तथा केंद्र सरकार को पत्राचार किया है। 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से सिविल अस्पताल पावटा साहिब के सभी 100 बेड़ो को ऑक्सीजन सुविधा से जोड़ दिया गया है। जिसके बाद अब कोरोना मरीजों तथा सामान्य रोगियों को ऑक्सीजन की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...