ब्यूरो- रिपोर्ट
समाजसेवी , वर्तमान उपप्रधान एवम पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य साधू राम राणा ( पंचायत डोल तहसिल ज्वाली जिला कांगड़ा) ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर कहा की आज जिंदगी के 67 वर्ष का सफर बहुत ही सुख शांति से पूरा करते हुए 68 वर्ष की यात्रा शुरू करने का सौभाग्य भगवान की कृपा से प्राप्त हुआ है।
इस शुभ अवसर पर जन्मदिन केक काटने या अन्य कोई समारोह की रस्म अदायगी को न करते हुए उन्होंने तीन गरीब परिवारों की स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को पाठ्य सामग्री खरीदने के एवज में प्रति लड़की रुपए 3100/ भेंट किए गए और भगवान से प्रार्थना की गई कि आगामी जन्मदिन पर भी ऐसा ही नेक शुभ कार्य करने की सोच एवं समरथा बनी रहे।