देहरा- आशीष कुमार
देहरा में कागड़ा निवासी युवक से 115 ग्राम चरस बरामद की गई । जानकारी के अनुसार राघव अग्रवाल पुत्र जोगिंदर सिंह वार्ड नम्बर -5 निवासी कागड़ा जिसकी उम्र 32 साल है ।। ।
रानीताल से देहरा की तरफ हौंडा स्कूटी जिसका नम्बर HP 40D 7284 है आ रहा रहा था। जब बो मानगढ़ के पास पहुँचा तो वहां देहरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिये नाका लगाया हुआ था ।
देहरा पुलिस ने युवक को हेलमेट नही लगाने के लिये रोकने का इशारा किया तो यूबक पुलिस को देखकर घबरा गया ओर जेब से कुछ सामान फेक दिया ।
पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पैकेट को पास की झाड़ियों से बरामद कर लिया। जब पैकेट को देखा गया तो उसमें से 12 छड़े चरस बरामद की जिसका वजन 115 ग्राम था ।
पुलिस ने यूबक को हिरासत में लेकर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डी एस पी देहरा अंकित शर्मा ने की है उन्होंने कहा नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा ।।