नगरोटा सूरियाँ,- मुनीश पॉल
हिमाचल के कांगड़ा जिला में राजस्व विभाग के कानूनगो पर निलंबन की गाज गिरी है। डीसी कांगड़ा ने नौकरी में कोताही बरतने, और ड्यूटी में गैरहाजिर रहने पर कानूनगो को तुरंत प्रभाव से निलंवित कर दिया है। कानूनगो विकास शर्मा उपतहसील नगरोटा सूरियां में कार्यरत हैं। कानूनगो विकास शर्मा के खिलाफ लगातार लोगों की शिकायतें आ रही थीं। जिसके चलते ही डीसी कांगड़ा ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी देते हुए नगरोटा सूरियां के नायब तहसीलदार रोशन लाल मांटा ने बताया कि नगरोटा सूरियां उप तहसील में कार्यरत ऑफिस कानूनगो कभी भी अपने कार्यालय में नहीं मिलता था, जिस कारण लोगों के राजस्व संबंधी कार्य लंबित पड़े थे।
इसकी शिकायतें लगातार नायब तहसीलदार को जनता द्वारा दी जा रही थी तथा लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधीश से भी की थी। लोगों द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद तहसीलदार द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए इसकी शिकायत जिलाधीश को दी तथा उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीसी कांगड़ा द्वारा विकास शर्मा को अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने पर निलंबित कर दिया तथा उसे जवाली एसडीएम ऑफिस में हाजिर रहने के आदेश दिए गए हैं।
वहीं इस बारे में कानूनगो विकास शर्मा से किसी तरह की अभी तक बात नहीं हुई है। फिलहाल प्रशासन ने लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कानूनगो के निलंबन के आदेश दिए हैं।