जवाली, व्युरो:
विस क्षेत्र जवाली में सक्रिय खनन माफिया खड्डों का सीना छननी करने में जुटा हुआ है लेकिन प्रशासन-पुलिस सहित खनन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। जवाली की खड्डों का सीना छननी हो गया है तथा इसके चलते जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है।
खड्डों की गहराई काफी ज्यादा हो गई है तथा पानी ने अपना रुख बदल लिया है। लोगों की बेशकीमती जमीनें भी अब बाढ़ की चपेट में आने लग गई हैं। कइयों की जमीनें बह गई हैं।
जवाली में ही देहर खड्ड किनारे हरियां, कोटला, अनुही, बुहल खड्ड तथा गुहन खड्ड किनारे करीबन आधा दर्जन क्रशर लगे हुए हैं जिनकी जेसीबी व पोकलेन मशीनें सरेआम खड्डों में अवैध खनन करती दिखती हैं लेकिन इन पर कार्रवाई करने की कोई जहमत नहीं उठाता है।
अधिकतर क्रशर मालिकों के पार्टी में अपने रुतबे हैं तथा इन रुतबों के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता। पार्टी रुतबों के आगे हर कोई बेबस हो जाता है तथा हर विभागीय अधिकारी अपनी नोकरी के बारे में सोचता है। कई बार इन रुतबेदार क्रशर संचालकों के चालान करने का खामियाजा अधिकारियों को बदली के रूप में चुकाना पड़ा है।
सरकार व विभाग के नियम मात्र गरीब जनता के लिए ही हैं क्योंकि ट्रेक्टर मालिकों के धड़ल्ले से चालान किए जाते हैं जबकि क्रशर वालों के चालान नाममात्र ही होते हैं। क्रशर संचालकों की मनमानी इस कद्र बढ़ चुकी है कि अब यह लोगों की मलकीयती जमीनों को भी कुरेदने से नहीं डरते। जब कोई जमीन मालिक इनको पूछता है तो उनके साथ हाथापाई की जाती है।
अधिकतर क्रशर तो अवैध रूप से चले हुए हैं। एक बार प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इनके बिजली के कनेक्शन कैदी थे लेकिन अब यह जनरेटरों के सहारे चल रहे हैं। इन पर आखिरकार कार्रवाई कब होगी।
क्रशर उद्योगों में अंडरग्राउंड हौद भी नहीं बनाए गए हैं जिसके चलते क्रशर का दूषित पानी सीधा खड्ड के पानी में मिला दिया जाता है जबकि क्रशर का पानी पहले हौद (टँकी) में डाला जाना चाहिए तथा सिल्ट के बैठने उपरान्त साफ पानी को खड्ड के पानी में डाला जाना चाहिए।
खनन विभाग द्वारा क्रशरों में दबिश तो दी जाती है लेकिन नियमों को दरकिनार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर सहित जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल, एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद से क्रशर उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है ताकि खड्डों का अस्तित्व बच सके।
डीसी कांगड़ा के बोल:
इस बारे में जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि नियमों को दरकिनार कर चल रहे क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खनन विभाग व पुलिस को क्रशर उद्योगों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद के बोल:
इस बारे में एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद ने कहा कि पुलिस को खनन माफिया के खिलाफ सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।