डमटाल – शम्मी धीमान
दिनांक 7.8.21 को नरूला पैट्रॉल पंप से चोरी ट्रक न PB 07 BG 2255 को डमटाल पुलिस ने जालंधर के ट्रांसपोर्ट नगर से बरामद किया गया। दिनांक 7.8.21 को शिकायत कर्ता सरबजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह, दसूया जिला होशियारपुर, जम्मू से दसूया अपने घर जा रहा था, तो जम्मू सब्जी मंडी में उससे एक अनजान आदमी ने लिफ्ट ली।
जब ये डमटाल नरूला पैट्रॉल पंप पर अपने ट्रक में तेल डलवाने के बाद पेमेंट करने लगा तो उतने में वह व्यक्ति ट्रक को चोरी करके भाग गया। जिस पर डमटाल पुलिस की टीम ने रात में ही मुकेरियां ,जालंधर ,दीनानगर में दविश दी। व दिनांक 9.8.21 को ट्रांसपोर्ट नगर जालंधर में ट्रक बरामद किया।