फतेहपुर, अनिल शर्मा
फतेहपुर प्रैस क्लब (पंजीकृत ) की बैठक गुरुबार को रैस्ट हाउस फतेहपुर में सम्पन्न हुई ।इस दौरान सबसे पहले क्लब के बिस्तार को लेकर चर्चा की गई ।
साथ ही क्लब के अपने मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए उनका निपटारा किया । साथ ही बैठक दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि क्लब की मासिक बैठक हर माह के दूसरे सोमबार को की जाएगी ।
वहीं सरकार ब विभाग की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिये मीडिया की भूमिका किस तरह से रहे इस पर भी बिचार किया गया ताकि सरकार ब विभागों की लोकहित की योजनाएं समय रहते लोगों तक पहुंचाई जा सके ।
साथ ही सभी बिभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को उनके ध्यान में लाने ब निपटारा करबाने के लिये जल्द ही बिभागीय अधिकारियों के बात बैठक करने पर भी बिचार किया गया ।
ताकि क्षेत्र की समस्याओं का समय रहते निपटारा हो पाए ।
इस मौके क्लब प्रधान जमात अली ,पूर्ब प्रधान अजय सिंह ,रबिन्द्र चौधरी ,बिजय समियाल ,रबिन्द्र मैहरा ,कृष्ण शर्मा ,अनिल ठाकुर ,बलजीत ठाकुर ,अमन पठानिया सहित अन्य उपस्थित रहे ।