बिलासपुर, सुभाष
बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रभारी एवं बडसर चुनाव क्षेत्र के विधायक इंद्रदत लखनपाल की अगुवाई में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक में धरना प्रदर्शन किया। तथा जमकर नारे बाजी।
इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्टरीय सचिव राजेश धर्माणाी, राष्टरीय कार्यकारिणी सदस्य व विधायक राम लाल ठाकुर तथा पूर्व सांसद सुरेश चंदेल सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रभारी एवं बडसर चुनाव क्षेत्र के विधायक इंद्रदत लखनपाल ने कहा कि एक तरफ पूरे देश मंें आम जनता अभी तक कोरोना की परिस्थितियों से उभर नहीं हो पाई है। तो दूसरी ओर केंद्र की सरकार ने रसोई गैस तथा पेटरोल डीजल के दाम बढाकर लोगों की कमर तोड दी है। वहीं महंगाई के सारे रिकार्ड टूट रहे है। जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कंेंद्र व राज्य सरकार पर कोरोना के प्रति लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोनाकाल में अधिकतर मौते लापरवाही अथवा सही उपचार नहीं मिलने के कारण हुई है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की कोरोना के कारण मौत हुूई है , उन लोगों को मरीत्तव का प्रमाण लेने के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है बल्कि उस प्रमाण पत्र पर मौत का कारण कोरोना भी नही ंलिखा जा रहा है। जिससे स्पष्ट है कि कोरोनाकाल मंें व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। जिसे कांग्रेस सहन नही करेगी। बल्कि इसके लिए आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर राष्टरीय कार्यकारिणी सदस्य व विधायक राम लाल ठाकुर ने हाल ही में कुल्लू में केंद्रीय मंत्री व सीएम जय राम ठाकुर के कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों की आपस में हुए लडाई झगडे पर चर्चा करते हुए कहा कि इन घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। सरकार को चाहिए कि इस तरह की घटनाओं पर अकुंुश लगे।
इस दौरान तमाम कांग्र्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर तक विरोध रैली निकाली व उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर, डा बीरू राम किशोर, सहित पांच ब्लाकों के अध्यक्ष, तथा अन्य सहयोगी संगठनों के पदााधिकारी भी मौजूद रहे।