राजकीय महाविद्यालय मटौर में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोविड 19 टीकाकरण अभियान में 300 से अधिक टीके लगाए गए। जिसमें महाविद्यालय मटौर के 71 अन्य महाविद्यालय के 65 एवं 164 अभिभावकों को टीका लगाया गया।
मटौर, राजीव जस्वाल
राजकीय महाविद्यालय मटौर में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोविड 19 टीकाकरण अभियान में 300 से अधिक टीके लगाए गए। जिसमें महाविद्यालय मटौर के 71, अन्य महाविद्यालय के 65, एवं 164 अभिभावकों को टीका लगाया गया।
यह केंद्र प्राचार्या शुभ्रा गुप्ता ने परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से अपने महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बीएमओ तियारा डॉ. संजय भारद्वाज तथा सीएमओ डा. गुरदर्शन गुप्ता के सहयोग से बनाया गया। प्राचार्य गुप्ता ने सीएचओ नितिका, एफएचओ आशा रानी, एमपी डब्ल्यू अमित आचार्य, तथा आशा वर्कर आशु, माला, सरोज का धन्यवाद किया है।
यह जानकारी कॉलेज की प्रभक्ता आशु शर्मा ने दी।