देहरा, शीतल शर्मा
18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं में कोविड वेक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। यही कारण है कि जिला कांगड़ा की भटोली फकोरियां डिस्पेंसरी के बाहर सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। कोविड वेक्सीन लगवाने आए युवाओं की भीड़ में जहां सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ी, वहीं युवा एक-दूसरे को कोविड से बचाव के प्रति जागरूक करते भी नजर आए।
वेक्सीन लगवाने आए युवाओं ने मास्क पहन रखे थे, लेकिन जिस तरह से कोरोना नियमों को अपनाते हुए सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसकी कमी नजर आई। लाइन लंबी होने के चलते कुछ युवा डिस्पेंसरी के बाहर पेड़ की छाया में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
जिस तरह से कोरोना का दौर चल रहा है, कोई वेक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित करना चाहता है। यही वजह है कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोग भी इसमें आगे आ रहे हैं।