अतुल उनियाल,उतराखण्ड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला रामा सिराई क्षेत्र में रविवार देर शाम मूसलाधार बारिश के साथ आए आंधी-तूफान में 3 मकानों की छत उड़ गई।
क्षेत्र के मखना गांव में हुई इस घटना में फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम पुरोला रामा सिराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के साथ आए आंधी-तूफान में मखना गांव में 3 मकानों की छत उड़ गी। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
वहीं उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि मकान की छत्त उड़नें की सूचना मिलने पर राजस्व टीम को नुकसान का जायजा लेने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी तूफान से हुए नुकसान की जानकारी मांगी जा रही है