सुभाष चंदेल, बिलासपुर
बागछाल पुल का निर्माण न होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वर्ष 2006 में आरंभ किए गए पुल के इस कार्य को गैमन इंडिया को सौंपा गया था।साल 2009 में पुल के खड़े किए गए 1 पिल्लर में आई जियोलॉजिकल प्रॉब्लम के कारण कार्य बन्द कर दिया गया था।
अब वक्त बदला तो समय के साथ इसकी लागत भी बढ़ गई। जहां शुरू में साल 2006 में यह पुल 22 करोड़ 83 लाख रु से बनना था तो वहीं 2017 में दोबारा काम शुरू होने पर इस पुल के लिए 16 करोड़ 65 लाख रु की अतिरिक्त राशि मंजूर की गई।
अब एक समय ऐसा भी आया कि गर्मियो में साल 2019 में जब पिल्लर का फाउंडेशन कार्य चल रहा था तो झील का जलस्तर न गिरने से कार्य में एक बार फिर रुकावट आ गई।हालांकि कम्पनी का कहना है कि निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है जल्द ही दोनों छोर को मिलाने का काम किया जाएगा जिससे लोगों में फिर एक आस बंधी है।