जिला परिषद मंडी ने किया 1900 करोड़ की मनरेगा शेल्फ का अनुमोदन

--Advertisement--

मंडी, नरेश कुमार

जिला परिषद मंडी ने वर्ष 2021-22 के लिए 1900 करोड़ रुपये से अधिक की मनरेगा शेल्फ का अनुमोदन किया है। जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को भ्यूली में आयोजित त्रैमासिक बैठक में सदन ने सर्वसम्मति से वर्ष 2021-22 के लिए जिला के सभी 11 विकास खंडों के लिए मनरेगा का शेल्फ पास करने का निर्णय लिया। इनमें ब्लॉकों से प्राप्त 82299 स्कीमों के करीब 1862 करोड़ और लाइन डिपार्टमेंट की 453 स्कीमों के लिए करीब 40 करोड़ रुपये के कार्यों का अनुमोदन किया गया।

इसके अलावा बैठक में जिला परिषद की 5 स्थाई समितियों के गठन के साथ साथ जैव विविधता समिति और जिला स्तरीय वन अधिकार समिति का गठन किया गया। सदन ने एफआरए समिति में सदस्यों के नामों का भी सर्वसम्मति से अनुमोदन किया ।

सरकार को आग्रह पत्र भेजेगी मंडी जिला परिषद, 15वें वित्त आयोग में प्राप्त पैसा खर्चने की पुरानी व्यवस्था को पुनः लागू करने का आग्रह
बैठक के उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बताया कि जिला परिषद मंडी ने सरकार से 15वें वित्त आयोग में सदस्यों को प्राप्त निधि से कार्य करवाने के लिए ई-टेंडरिंग की बजाय व्यय की पुरानी व्यवस्था को लागू करने का आग्रह किया है। विकास कार्यों के लिए पैसा खर्चने की पुरानी व्यवस्था को पुनः लागू कराने को लेकर जिला परिषद ने सर्वसम्मति से एक आग्रह पत्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया है।

नया ऐप विकसित कराने पर विचार कर रही जिला परिषद, एक क्लिक पर मिलेगी मंडी की सारी जानकारी
पाल वर्मा ने बताया कि जिला परिषद एक नया ऐप विकसित कराने पर विचार कर रही है जिसमें मंडी जिला के बारे में सारी जानकारी एक ही जगह पर एक क्लिक मात्र से उपलब्ध हो जाए। इसमें यहां के महत्वपूर्ण पर्यटन गणतव्य और धार्मिक स्थलों से लेकर अन्य तमाम जरूरी जानकारियां हों, ताकि मंडी आने अथवा यहां के बारे में जानने की इच्छा रखने वाले प्रदेश-देश व दुनियाभर के लोगों को सहुलियत हो। इससे मंडी जिला में पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में 15वें वित्तायोग के तहत वर्ष 2020-21 की दूसरी किश्त के आबंटन के लिए शेल्प प्रस्तुत करने और वर्ष 2021-22 के लिए जिला पंचायत विकास योजना की वार्षिक प्रस्तावना प्रस्तुत करने के सहित विकास के अन्य मदों पर सारगर्भित चर्चा की गई। सदन ने टेलीमेडिसन केंद्र थुनाग में आउट सोर्स पर कंप्यूटर ऑपरेटर-लैब टैक्निशियन की नियुक्ति की भी स्वीकृति दी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विकास योजनाओं में पूरी मदद का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अधिकरी हरि सिंह ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मेहनत लाई रंग: चंडी का चिराग ठाकुर बना सब इंस्पेक्टर

चम्बा - भूषण गुरुंग मन में सच्ची लग्न, धैर्य, कठिन...

हिमाचल में दर्दनाक मंज़र: बेकाबू पिकअप खाई में गिरी, दो की मौत, अन्य घायल

हिमखबर डेस्क सोलन जिले के चायल से हिन्नर रोड़ पर...

दर्दनाक हादसा: चंबा के नकरोड़-चांजू मार्ग पर खाई में गिरी पिकअप

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में...

मुख्यमंत्री 24 को बड़सर में करेंगे करोड़ों के उदघाटन-शिलान्यास

हमीरपुर 23 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह...