पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

--Advertisement--

जम्मू-कश्मीर, व्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। एक पुलिस प्रवक्ता शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा राष्ट्रीय राइफल (आरआर) ने गुरुवार को देर रात पुलवामा के काकपोरा में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान काकपोरा के सभी निकाली बिंदुओं को बंद कर जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाद में अंधेरे के कारण तलाश अभियान को रोक दिया गया।

उन्होंने बताया कि आज सुबह सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने आतंकवादियों से बार-बार आत्मसमर्पण की अपील की।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ वाली जगह के आसपास के घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है। बाद में मुठभेड़ के दौरान तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पुलवामा में एहतियात मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है। साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसको रोकने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...