जौटा ( शिबू ठाकुर)
उपमंडल कोटला के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलाड के लोग पानी की बूंद बूंद के लिए ठोकरें खा रहे हैं गांव वासियों का कहना है कि एक हफ्ते से पानी नहीं आ रहा और एक भी बाल्टी नसीब नहीं हो रही लोगों के नलके मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं गर्मियां शुरू नहीं हुई और सदियों में ही पेयजल स्कीम ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं हर दिन लोग अपने घरों से पानी लेने जाते हैं और मायूस चहरे लेकर वापस अपने घरों में आ जाते हैं विभाग नलको का बिल लेना कभी नहीं भूलता लेकिन सप्लाई देना भूल जाता है
जब इस बारे में जल शक्ति विभाग कोटला के एसडीओ अमित सूद से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास एक दरिया है और वह भी सूख रही है और ऊपर से वारिश भी नहीं हो रही और हम पानी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।