नगरोटा 24 जुलाई – हिमखबर डेस्क
विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली के स्मृति में नगरोटा के ओबीसी भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया इस शिविर में 185 नागरिकों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ पूर्व राज्य सभा सांसद विप्लव ठाकुर ने किया। इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
आरएस बाली ने सभी रक्तदानियों का बाल मेले के मौके पर रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया और साथ ही कहा कि रक्तदान महादान है। किसी एक व्यक्ति के रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचता है और हम सभी को रक्तदान करना चाहिए साथ ही।
उन्होंने विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस बाली को याद करते हुए कहा कि यह बाल मेला उनके पिताजी और विकास पुरुष की अपने नगरोटा परिवार के लिए एक अद्भुत सोच थी। उन्होंने कहा विकास पुरुष जीएस बाली ने जीवन पर्यंत नगरोटा और प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए।
उन्होंने अपनी एक अलग पहचान लोगों के दिलों में अपने कार्य से बनाई। जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है। इस अवसर पर रक्तदानियों को ब्लड बैंक सेंटर टांडा की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिए गए।