गुजरलाहड़ में तेज रफ्तार कार ने साइड खड़ी भैंस को उड़ाया, राहगीरों ने छलांग लगाकर बचाई जान, भैंस मालिक ने पुलिस थाना ज्वाली में दर्ज करवाई शिकायत।
ज्वाली – अनिल छांगू
पुलिस थाना ज्वाली में तेज रफ्तारी कार द्वारा सड़क किनारे खड़ी भैंस को टक्कर मारकर चोटिल करने व राहगीरों को कुचलने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार शाम को एक काले रंग की स्विफ्ट कार (एचपी 54सी-4973) हरसर से ज्वाली तरफ तेज गति से गुजरी, जिसने गुजरलाहड़ में पहले सड़क किनारे खड़ी भैंस को टक्कर मारकर डंगे से नीचे गिरा दिया।
जिस कारण भैंस गंभीर चोटिल हो गई तथा बाद में वहां खड़े बच्चों व राहगीरों पर कार चढ़ाने की कोशिश की लेकिन बच्चों व राहगीरों ने डंगे से छलांग लगाकर जान बचाई।
इस सब के बाद कार सवार कार को भगाकर ले गए लेकिन पास खड़े लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया। भैंस मालिक सूरम सिंह ने इस बाबत पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि कार चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा मुझे भैंस का मुआवजा दिलाया जाए।
डीएसपी वीरी सिंह के बोल
इस बारे में डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। कार को कब्जा में लिया जाएगा।