19000 किलोमीटर यात्रा पैदल ही की तय।
कंडाघाट – आरपी ठाकुर
कुशीनगर गोरखपुर निवासी 25 वर्षीय रोविंग सनोज घर से पैदल ही भारत भ्रमण पर निकले है। हाथ में तिरंगा झंडा थामे और पीठ पर करीब 25 किलो भार लादे रोविंग सनोज जोकी केमिकल इंजीनियर है।
कंडाघाट पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बहुत ही सहजता से बताया कि वे देश की संस्कृति एवं सभ्यता से परिचित होने के साथ अन्य लोगों को परिचित कराने के लिए एक पुस्तक निकालना उनकी भावी योजना में शामिल है ।
उन्होंने बताया कि मुझे घूमने का बहुत शौक था इसीलिए में भारत भ्रमण पर निकला और मैंने दो सौ दिनों में 19000 में किलोमीटर पैदल तय की है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में अनेकों भगवती दुर्गा माता के यहां मत्था टेका वहीं कुल्लू में पांच दिन ठहरकर कुल्लू दशहरा उत्सव का भी आनन्द उठाया साथ ही मनु महाराज, बिजली महादेव, हिडिंबा माता के दर्शन भी किये ।