115 सुरक्षा गार्ड पदों के लिए 14 से 16 अक्टूबर तक लगेगा भर्ती शिविर

--Advertisement--

115 सुरक्षा गार्ड पदों के लिए 14 से 16 अक्टूबर तक लगेगा भर्ती शिविर

हिमखबर डेस्क

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज एसआईएस (सुरक्षा एवं खुफ़िया सेवाएं) भारत लि0,शाहतलाई जिला बिलासपुर, हिप्र के 115 सुरक्षा गार्ड पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला के तीन उप रोजगार कार्यालयों में भर्ती-शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड पदों के लिए उप रोजगार कार्यालय सरांहा में 14 अक्तूबर, कमरऊ उप रोजगार कार्यालय में 15 अक्तूबर तथा उप रोजगार कार्यालय संगड़ाह में 16 अक्तूबर को प्रातः 10ः00 बजे इन भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मैसर्ज एसआईएस (सुरक्षा एवं खुफ़िया सेवाएं) भारत लि0, भारत की एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। सुरक्षा जवान पद के लिए कम्पनी द्वारा न्यूनतम वेतन 16500 से 21000 प्रतिमाह तथा सुपरवाइजर पद के लिए 18000 से 22000 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

अभ्यर्थी की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और स्नातक तथा लम्बाई 168 सेंटीमीटर या अधिक और वजन 55 से 95 किलो होना आवश्यक है। कम्पनी द्वारा चयनित सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों मेडिकल कॉलेज, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों में तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक इइएमआइएस.एनआईसी.इन पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए उनको कैंडिडेट लॉगिन में क्लिक करके अपनी यूजर-आईडी व पासवर्ड बनाना होगा। आईडी को एक्टिवेट करने के उपरान्त अभ्यार्थी को कम्पनी द्वारा डाली गई ऑनलाइन रिक्तियों की सूचना प्राप्त होगी तथा ऑनलाइन अप्लाई/आवेदन का विकल्प उपलब्ध होगा।

इसके अतिरिक्त आवेदक के ऑनलाइन पंजीकरण हेतु पोर्टल पर ट्यूटोरियल वीडियो भी डाला गया है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भर्ती शिविर में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो व मूल प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो उसको भी साथ लाना आवश्यक है।

जिला रोजगार अधिकारी ने सभी इच्छुक आवेदकों से उपरोक्त उप रोजगार कार्यालयों में आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाने का अनुरोध किया है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल न. 78072-22237 अथवा कार्यालय दूरभाष 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दिवाली से पहले बड़े तोहफों की तैयारी, मुख्यमंत्री ने 22 अक्तूबर को बुलाई कैबिनेट मीटिंग

22 अक्तूबर को कैबिनेट मीटिंग, अनुबंध कर्मियों-अंशकालीन जलवाहकों समेत...

शर्मनाक : सौतेले पिता पर बेटी से जड़े अश्लील हरकतें व छेड़खानी के आरोप, मामला दर्ज़

शिमला - नितिश पठानियां राजधानी शिमला में रिश्तों को शर्मशार...

HRTC लगेज नीति में संशोधन पर निगम का स्पष्टीकरण, 30 किलो सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति

शिमला - नितिश पठानियां हाल ही में सोशल मीडिया पर...

एक और सड़क हादसा, नेरवा में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त…दो की मौत

शिमला - नितिश पठानियां चौपाल उपमण्डल में लगातार दूसरी रात...