हमीरपुर, नरेश कुमार
जिला हमीरपुर की भोरंज तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरड में कोरोना संक्रमित महिला की मौत होने पर हैप्पी क्लव धमरोल द्धारा किया महिला का अंतिम संस्कार ! मिली जानकारी के अनुसार लीला देवी पत्नी रवि कान्त निवासी धिरड की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई ! महिला पिछले 10 दिनों से बीमार चल रही थी ! 4 जून को महिला की कोरोना रिपोर्ट पौज़िटिव पाई गई थी !
पिछले एक हफ्ते से उनका इलाज मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चल रहा था ! महिला का पति सेना में कार्यरत है ! महिला अपने पीछे दो लड़कियों को छोड़ गई है ! कोरोना संक्रमित महिला का दाह संस्कार हैप्पी क्लव धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति और उनके क्लव के सदस्यों ने पीपीई किट पहन कर कोरोना नियमों के तहत किया !
स्मरणीय रहे हैप्पी क्लव धमरोल ने कोरोना काल में 40 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत होने पर उनका दाह संस्कार कोरोना नियमों के तहत किया है ! और कई जरूरत मंद परिवारों को आर्थिक सहायता , राशन , खाने पीने की सामग्री भी घर द्धार पहुंचाई है !
कोरोना संक्रमित महिला के दाह संस्कार में जिला परिषद सदस्य पवन कुमार , ग्राम पंचायत धिरड के प्रधान सुरेन्द्र कुमार उप-प्रधान शशि और अन्य ग्रामवासी ही मौजूद रहे !