हिमाचल: एक आईपीएस और आठ एचपीएस पुलिस अफसरों के नियुक्ति और तबादला आदेश जारी

--Advertisement--

Image

शिमला- जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक आईपीएस और आठ एचपीएस पुलिस अफसरों के नियुक्ति और तबादला आदेश जारी किए हैं।

आईपीएस चारू शर्मा को एसडीपीओ बंजार कुल्लू,

एएसपी मनमोहन सिंह को सीआईडी

शिमला से एएसपी विजिलेंस मंडी,

डीएसपी सुरिंदर कुमार को महिला रिजर्व बटालियन बस्सी

बिलासपुर से एसडीपीओ नूरपुर लगाया गया हैं।

वहीं एसडीपीओ नूरपुर ट्रांसफर किए आईपीएस अभिषेक के तबादला आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

नियुक्ति का इंतजार कर रहीं श्वेता ठाकुर को डीएसपी विजिलेंस सोलन लगाया गया है।

डीएसपी विजिलेंस सोलन संतोष कुमार शर्मा को डीएसपी विजिलेंस बद्दी लगाया गया गया है।

एसडीपीओ हरोली ऊना अनिल कुमार को डीएसपी विजिलेंस ऊना लगाया गया है।

डीएसपी मंडी अनिल कुमार को एसडीपीओ हरोली ऊना लगाया गया है।

एसडीपीओ बंजार कुल्लू बिन्नी मिन्हास को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी लगाया है।

नियुक्ति का इंतजार कर रहे वीरी सिंह को डीएसपी महिला रिजर्व बटालियन बस्सी बिलासपुर में तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि भाजपा चार्जशीट पर सीएम जयराम ठाकुर से एडीजीपी की मंत्रणा के दूसरे दिन विजिलेंस ब्यूरो में फेरबदल किया गया है। इसी के तहत चार नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related