व्यूरो, रिपोर्ट

कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के शरीर में अब रोग प्रतिरोधक क्षमता को हर्बल फार्मूलेशन इम्यूनिटी मॉडयूलेशन बढ़ाएगा। इस हर्बल उत्पाद को वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआइआर) एवं हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आइएचबीटी) पालमपुर ने तैयार किया है। इसे आज लांच किया जा रहा है।

चाय की पत्तियों और जड़ी बूटियों से किया है तैयार

इसे चाय की पत्तियों समेत कई जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है, जो व्यक्ति के शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाएगा। संस्थान ने इस उत्पादन को बनाने की तकनीक अब दिल्ली की एक कंपनी को हंस्तातरित कर दी है। कंपनी जल्द इस उत्पादन को बाजार में लाएगी। सीएसआइआर-आइएचबीटी पालमपुर ने व्यक्ति के शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हर्बलप्रोडक्ट तैयार किया गया है, जिसे एक पाउडर के रूप में तैयार किया गया है ।

यह है इस पाउडर में सामग्री

इस पाउडर में चाय की पत्तियों के अलावा पॉलीफेनोल्स, फेनोलिक एसिड, फ्लेवोनोइड्स, कैटेचिन, अमीनो एसिड, विटामिन और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर मसालों का एक अनूठा संयोजन डाला गया है। इसकी खास बात यह होगी कि यह कम से कम एक साल तक खराब नहीं होता, जबकि इसे किसी भी तापमान पर रखा सकता है।

यह बोले निदेशक

संस्थान के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि चाय व अन्य जड़ी बूटियों से तैयार हर्बल प्रोडक्ट को शुक्रवार को संस्थान में लॉच किया जाएगा। हर्बल फार्मूलेशन के निर्माण के लिए इस प्रौद्योगिकी का पेटेंट कराया गया है।