कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलधा में चल रहेे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने सोलधा गांव के कुटिया में चिल्ड्रन पार्क और गलियों में स्वच्छता अभियान चलाया और साफ सफाई करके कूड़ा उठाया।
एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी शुभ करण के बोल
एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी शुभ करण ने बताया कि इस इस सात दिवसीय शिविर में 32 स्वयंसेवी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि एन एस एस जैसे शिविरों सेे बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। इन शिविरों से बच्चों में समाज सेवा व देशभक्ति की भावना जागृत होती है।
हिंदी प्रवक्ता राधा देवी के बोल
वहीं हिंदी प्रवक्ता राधा देवी ने कहा कि प्रतिदिन प्रभात फेरी के साथ स्वयंसेवकों के दिन की शुरुआत होती है। उसके बाद अलग-अलग गतिविधियों में स्वयंसेवक भाग लेते हैं। प्रतिदिन अलग-अलग विभागों से आए अधिकारियों द्वारा स्वयंसेवियों को अलग-अलग विषयों बारे जागरूक किया जाता है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर रजनीश सैनी, राधा देवी, रंजिता सैनी, पंकज, ओम प्रकाश, पूनम मतलोटिया, सूक्ष्म, रविन्द्र, कमल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।