शाहपुर, नितिश पठानियां
विधानसभा शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र के सल्ली से सुरिंदर महाजन की धर्मपत्नी के निधन पर रैत कांग्रेस कार्यलय में प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी की बैठक में दो मिंट का मौन रख कर श्रदांजलि दी।पठानिया ने भगवान से प्रार्थना की कि सुरिन्दर महाजन की धर्मपत्नी की आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहन करने का हौसला दे।
इस अबसर पर इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,नीना ठाकुर जिला परिषद सदस्य,पंकज कुमार जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एव जिलापरिषद सदस्य,रितिका शर्मा जिला परिषद सदस्य,ब्लॉक् कांग्रेस महासचिव करनैल सिंह,अक्षय कुमार पूर्व पंचायत समिति,प्रदीप बलोरिया ब्लॉक् कांग्रेस महासचिव,शशी पाल शर्मा,मुनीश पटियाल पूर्व युवा कांगड़ा अध्यक्ष आदि गणमान्य मौजूद थे।