काँगड़ा, राजीव जस्वाल
विधायक पवन काजल ने प्रदेश सरकार से देव भूमि हिमाचल में पिछले लंबे समय से बंद पड़े शक्ति पीठ मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र खोलने की मांग की है। काजल ने कहा देव भूमि हिमाचल में देश-विदेश से श्रद्धालु मंदिरों में देवियों के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।
लेकिन जिला कांगड़ा के वज्रेश्वरी मंदिर, ज्वालाजी देवी मंदिर और चामुंडा मंदिरों के कपाट बंद होने से यहां पर पर्यटकों के आवागमन का फायदा किसी भी समुदाय को नहीं मिल रहा है। काजल ने कहा कांगड़ा नगर व साथ लगते क्षेत्रों में व्यापारियों का कारोबार मुख्यता मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं पर ही निर्भर करता है ऐसे में बाजार खोलने के बावजूद व्यापारियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
पर्यटक दूसरे राज्यों से कांगड़ा तो आ रहे हैं लेकिन मंदिरों के कपाट बंद होने कारण जहां उन्हें मायूसी हाथ लग रही है। वहीं स्थानीय दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा हैं। उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट चलने और ऐतिहासिक धरोहरों के कपाट खोल दिए गए हैं, तो फिर आस्था का केंद्र शक्तिपीठ मंदिरों के कपाट भी शीघ्र सरकार खोलने का फैसला ले।
काजल ने बस किराया और राशन के डिपो में बढ़ाए दामों की निंदा करते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। काजल ने कहा बेरोजगारी और महंगाई मुख्य चिंता का विषय है और सरकार को इन दोनों और ध्यान देकर भी युवा वर्ग को राहत पहुंचाने चाहिए।