सरकाघाट, नरेश कुमार
वीरवार को हुई तेज बारिश के चलते बलद्वाडा में सडक ने किया तालाब का रूप धारण ।बलद्वाडा बस स्टॉप से यह सड़क सुंदरनगर के लिए जाती है।
बलद्वाडा बाजार से 200 मीटर स्थित पुलिस थाना हटली से बलद्वाडा बाजार तक पानी का जलस्तर इतना बड़ा कि जिससे कि लोगों के घरों तक पानी घुस गया और लोगों के दुकानों के अंदर भी पानी घुसा । इसके अलावा दो पहिया वाहन भी पानी मे बहते नजर आए जिससे कि लोगों को भारी नुकसान हुआ है
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क के साथ पानी की निकासी के लिए नालियां तो बनाई गई है लेकिन यहां बहुत छोटी है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के साथ बनी पानी की निकासी की नालियों को बड़ा किया जाए ताकि लोगों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।