कोटला – स्वयंम
महाशिवरात्रि पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर त्रिलोकपुर, शिव मंदिर कोटला , शिव मंदिर डोल मे श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही लाइनों में लगे रहे । वही क्षेत्र में जगह-जगह पर भंडारे और फलाहार बांटा गया ।
इस मौके पर शिव मंदिर कोटला मे चुनी लाल जी महाराज ने फलाहार श्रद्धालुओं को बांटा, और कोटला बाजार में सुनेश क्लॉथ हाउस के सतीश कुमार ने खीर का प्रसाद बांटा ।
ग्राम पंचायत डोल की प्रधान शालू देवी ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी । और प्रसाद बांटा।
इस मौके पर चुन्नीलाल जी महाराज ने कहा कि महाशिवरात्रि में भगवान और भक्त के बीच की दूरी कम होती है । शिवजी बहुत भोले माने जाते हैं। और उनका नाम भर लेने से वह प्रसन्न हो जाते हैं। और इस दिन भगवान शिव को जलभिषेक , रुद्राभिषेक, पूजन आदि करने से भगवान शिव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं । और भक्तों की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी करते हैं ।