शिमला में बेमलोइ बिल्डर्स फर्जीवाड़े मामले में सरकार द्वारा केवल वन रक्षक के खिलाफ अभियोजन का पुरजोर विरोध

--Advertisement--

Image

धर्मशाला-राजीव जस्वाल

आज वन अराजपत्रित कर्मचारी महासँघ वन वृत्त धर्मशाला की एक आपात बैठक हुई, जिसमें अध्य्क्ष वन वृत्त धर्मशाला संदीप गुलेरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश अवस्थी, मीडिया प्रभारी दिनेश्वर सिंह , सदस्य सोमराज, ज्योति देवी आदि उपस्थित रहे।

बैठक में संघ ने अखबार में प्रकाशित राजधानी शिमला में बेमलोइ बिल्डर्स फर्जीवाड़े के मामले जोकि काफ़ी वर्ष पुराना है सरकार द्वारा केवल वन रक्षक के खिलाफ अभियोजन का पुरजोर विरोध किया।। उन्होने सामूहिक बयान में कहा कि ये अत्यंत खेद का विषय है जब भी विभाग में कुछ भी गलत हो तो केवल निचले स्तर पर ही करवाई होती है।

उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या केवल वन रक्षक की ज़िमेदारी ही वनों की सुरक्षा हेतू बनती है। बाकि किसी उच्चाधिकारी की नहीं।। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार द्धारा विजिलेंस जांच में राजधानी शिमला में हुए कथित बेमलोई बिल्डर्स फर्जीवाड़े में जब उच्च अधिकारियों को भी दोषी ठहराया जा रहा था। तथा उनके खिलाफ भी अभियोजन की मंजूरी मांगी गई। परन्तु सरकार द्धारा केवल वन रक्षक के खिलाफ अभियोजन हेतू मंजूरी सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है, जो सदैव कहती है कि वो कर्मचारी हितेषी है।

संघ ने सरकार से मांग की है यदि विजिलेंस जांच में उच्च अधिकारियों को भी दोषी माना जा रहा है तो उनके खिलाफ भी अभियोजन की मंजूरी दे। केवल वन रक्षक पर कारवाई संघ को मंजूर नहीं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related