शाहपुर – कोहली
डॉ अम्बेडकर मिशन सोसायटी द्वारा होटल रजत में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सोसाइटी की कमेटी (कार्यकारणी) का गठन किया गया। बैठक में रैत शाहपुर, बसनूर, दरगेला, भनाला, हारचक्कियां लंज व अनसोली के लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सर्वसहमति से 11 सदस्यीय सोसायटी (कमेटी) का गठन किया गया। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अभिनव बुनकर ने बताया कि इस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य डा० वी आर अम्बेडकर की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाना व सविधान के वारे में जागरूक करना है।
कमेटी का गठन इस प्रकार से हुआ। जिसमे अध्यक्ष नरेश कुमार बधान को तथा उपाध्यक्ष इंद्र पॉल भाटिया को चुना गया वहीं दीप कुमार को जनरल सेक्रेटरी , विष्णु राम को ज्वाइट सेक्रेट्री व अभिनव बुनकर को मिडिया प्रभारी चुना गया । कोषाध्यक्ष देव राय को तथा मेंबर रमेश कुमार ,सुभाष कुमार ,राजेंद्र कुमार ,ओम प्रकाश ,तथा रविंद्र कुमार को चुना गया