देहरा- शीतल शर्मा
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में कुलदेवी मां ज्वाला के दर्शनों के लिए केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार रेणुका सिंह ज्वाला जी मंदिर पहुंची। पुजारी प्रशांत शर्मा ने विधिवत तक पूजा-अर्चना करवाई उन्होंने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां से आशीर्वाद मांगा।
मां के दर्शन करके केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि 21 वर्षों से मैं मां ज्वाला के दर्शन की चाहत लिए इंतजार कर रही थी कि कब मां ज्वाला का बुलावा उन्हें आएगा और मैं मां के दर्शनों के लिए हिमाचल पहुंचेंगी।
उन्होंने कहा कि मां ज्वाला की साक्षात जल रही ज्योति को देखकर वह अभिभूत हैं जैसा सुना था उससे भी कहीं ज्यादा बढ़कर यहां देखा मन को असीम शांति मिली। मां ज्वाला जल्द से जल्द करोना संक्रमण से मुक्त हो ऐसी में मां से कामना करती हूं और फिर जल्द मां अपने दर्शनों के लिए बुलाए यह भी मां से प्रार्थना है।
मां ज्वाला के मुख्य मंदिर के अलावा अकबर नहर व छत्र को भी उन्होंने देखा और मंदिर में सहायक मंदिर आयुक्त एसडीएम धनवीर ठाकुर और मंदिर अधिकारी दीनानाथ द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें मां ज्वाला की चुनरी के फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में दी गई | इस मौके पर डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल एसएचओ जीत सिंह कर्मचारी यूनियन उपाध्यक्ष संजय डोगरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।